भोपाल: मध्य प्रदेश के नए मुख्य सचिव अनुराग जैन (Anurag Jain) ने नवरात्रि के पहले दिन पदभार ग्रहण कर लिया है। नव दुर्गा के पहले दिन, अनुराग जैन निर्धारित समय पर वल्लभ भवन स्थित कार्यालय पहुंचे, जहां अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा और अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। वीरा राणा के रिटायर होने के बाद 30 सितंबर को उनकी नियुक्ति की घोषणा हुई थी, और 3 अक्टूबर को उन्होंने काम संभाला।
श्राद्ध पक्ष के चलते, वह दो दिनों तक काम संभालने नहीं आ सके। नवदुर्गा के पहले ही दिन, अनुराग जैन ने मध्य प्रदेश के नए मुख्य सचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया है। इससे पहले, वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे और सड़क परिवहन मंत्रालय में सचिव के रूप में कार्यरत थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पसंदीदा अधिकारियों में से एक, अनुराग जैन ने पीएम के कई ड्रीम प्रोजेक्ट को गति दी है।
पदभार ग्रहण करते ही अनुराग जैन ने काम में जुटते हुए फाइलों पर साइन करना शुरू कर दिया है और अधिकारियों तथा कर्मचारियों से मुलाकात कर रहे हैं। उनके बारे में कहा जाता है कि वह बहुत ही सुलझे हुए अधिकारी हैं।
अनुराग जैन 1989 बैच के अधिकारी हैं और विभिन्न जिलों में कलेक्टर रह चुके हैं, जिसमें भोपाल भी शामिल है। कमलनाथ की सरकार में वह वित्त विभाग के सचिव के पद पर भी रहे। उन्होंने IIT से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है।