मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव को फिलहाल एक्सटेंशन नहीं !

सोशल मीडिया पर बैस को एक्सटेंशन देने की खबर वायरल हो रही है, इस पर चुनाव आयोग ने एक्स पर लिखकर स्थिति स्पष्ट की है।

  • Written By:
  • Publish Date - November 23, 2023 / 01:56 PM IST

भोपाल,23 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव (Chief Secrtary) को लेकर संशय लगातार गहराता जा रहा है, क्योंकि सोशल मीडिया पर चल रही एक खबर पर चुनाव आयोग ने साफ किया है कि उसने सेवानिवृत्त होने वाले मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को एक्सटेंशन नहीं दिया हे।

सोशल मीडिया पर बैस को एक्सटेंशन देने की खबर वायरल हो रही है, इस पर चुनाव आयोग ने एक्स पर लिखकर स्थिति स्पष्ट की है। साथ ही बताया है कि,सोशल मीडिया पर एक फर्जी खबर शेयर की जा रही है कि चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश के सेवानिवृत्त होने वाले मुख्य सचिव के कार्यकाल के विस्तार को मंजूरी दे दी है।

यह स्पष्ट किया गया है कि आयोग द्वारा ऐसी कोई मंजूरी नहीं दी गई है। ज्ञात हो कि राज्य के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को दो बार अब तक एक्सटेंशन मिल चुका है। अब उनका दूसरा एक्सटेंशन 30 नवंबर को खत्म होने वाला है। राज्य सरकार की ओर से तीसरी बार एक्सटेंशन दिए जाने का प्रस्ताव पहले ही भेजा जा चुका है मगर अब तक उस पर मुहर नहीं लगी है।