प्रधानमंत्री एयर एम्बुलेंस से पांच साल की बच्ची को मिला जीवनदान रीवा से भोपाल एयरलिफ्ट

परिजन उसे तुरंत रीवा के संजय गांधी चिकित्सालय लेकर पहुंचे। बच्ची को आपातकालीन वार्ड में भर्ती किया गया। जांच के बाद लीवर फेल होने की पुष्टि हुई।

  • Written By:
  • Publish Date - December 25, 2025 / 11:20 AM IST

रीवा : मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री एयर एम्बुलेंस सेवा (PM Air Ambulance Sewa) ने एक बार फिर अहम भूमिका निभाई है। रीवा जिले की पांच साल की बच्ची की जान इस सेवा से बच सकी। बच्ची लीवर फेल की गंभीर समस्या से जूझ रही थी।

मऊगंज निवासी रोहित द्विवेदी की बेटी की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। परिजन उसे तुरंत रीवा के संजय गांधी चिकित्सालय लेकर पहुंचे। बच्ची को आपातकालीन वार्ड में भर्ती किया गया। जांच के बाद लीवर फेल होने की पुष्टि हुई।

डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताई। उन्होंने बच्ची को तुरंत भोपाल ले जाने की सलाह दी। इसी दौरान मामले की जानकारी उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल को दी गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एयर एम्बुलेंस सेवा सक्रिय की गई।

बुधवार 24 दिसंबर को दोपहर तीन बजे बच्ची को रीवा एयरपोर्ट से भोपाल के लिए एयरलिफ्ट किया गया। भोपाल एयरपोर्ट पर डॉक्टरों की टीम पहले से मौजूद थी। बच्ची को तुरंत एम्स भोपाल में भर्ती कराया गया।

एम्स के विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी है। बच्ची की हालत पर लगातार नजर रखी जा रही है। समय पर इलाज मिलने से परिजनों को राहत मिली है।

बच्ची के पिता रोहित दुबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव और उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल को भी धन्यवाद दिया। परिवार ने कहा कि एयर एम्बुलेंस सेवा से उनकी बेटी को जीवन की नई उम्मीद मिली है।