मेरी छवि बिगाड़ने में हो रहे हज़ारों करोड़ खर्च करने का मुझे ही मिल रहा फायदा: राहुल
By : hashtagu, Last Updated : November 29, 2022 | 7:55 am
उन्होंने ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक चल रही 3500 किलोमीटर से ज्यादा लम्बी भारत जोड़ो यात्रा के 82वें दिन सोमवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा उनकी छवि बिगाड़ने में अब तक हजारों करोड़ रुपए बर्बाद कर चुकी है। इसमें भाजपा के लिए बड़ी दिक्कत यह है कि इतना खर्च करने के बावजूद उनकी छवि खराब होने की बजाय और निखर रही है तथा भाजपा की इस कोशिश का उन्हें ज्यादा लाभ मिल रहा है।
LIVE: Media Interaction | Bharat Jodo Yatra | Madhya Pradesh https://t.co/fmcMvjgPi5
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 28, 2022
उन्होंने भाजपा की तरफ से हो रहे हमलों के कारण मिलने वाले लाभ की वजह बताते हुए कहा कि उनके साथ सच्चाई है और सच को हिलाया या मिटाया नहीं जा सकता इसलिए सच्चाई पर होने वाले हमलों का उन्हें फायदा हो रहा है।
उन्होंने कहा, “भाजपा मुझ पर पर्सनल तरीके से हमला कर रही है। ऐसे हमलों की खास बात यह होती है कि जब बड़ी शक्तियों से आप लड़ेंगे तो आप पर पर्सनल हमले ज़रूर शुरू होंगे। भाजपा मुझ पर निजी हमले यानी पर्सनल अटैक कर रही हैं। मेरी इमेज खराब करने की कोशिश कर रही है। मेरे लिए यह हमले सीख लेने का अवसर है कि मुझे अब किस तरफ जाना है इसलिए कह रहा हूं कि इन निजी हमलों से मुझे लाभ हो रहा है। मैं आरएसएस भाजपा की सोच को ठीक तरह से समझ रहा हूं और सही दिशा में आगे बढ़ रहा हूं।”
कांग्रेस नेता ने भारतीय जनता पार्टी पर कठोर होकर सरकार चलाने का आरोप लगाया और कहा कि भारत एक गतिशील यानी ‘डायनामिक’ देश है और यहां कठोर बनकर सरकार नहीं चलाई जा सकती है। उनका कहना था कि भाजपा और आरएसएस कठोर तरीके से शासन कर रहे हैं। देश को जनता के हिसाब से चलना चाहिए। उनका यह भी कहना था कि देश को भाजपा और आर एस एस के हिसाब से नहीं चलना चाहिए बल्कि जनता जिस तरह से देश चलाना चाहती है उस हिसाब से देश चलना चाहिए।