इंदौर के अस्पताल में चूहों ने कुतरे नवजातों के हाथ, NICU में पेस्ट कंट्रोल का आदेश

By : hashtagu, Last Updated : September 2, 2025 | 12:38 pm

इंदौर: एमवाय अस्पताल से चौंकाने वाली लापरवाही सामने आई है, जहां दो नवजात बच्चों के हाथ चूहों ने कुतर दिए। यह घटना अस्पताल के NICU (नवजात गहन चिकित्सा इकाई) में हुई, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। मामला सामने आते ही डॉक्टर और प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल पहुंचे और जांच के आदेश दिए गए।

डॉ. ब्रजेश लाहोटी ने बताया कि पूरे अस्पताल परिसर और आसपास चूहों की भरमार है। उन्होंने कहा कि अस्पताल स्टाफ को सतर्क रहने और 24 घंटे निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।

NICU में चूहों की आवाजाही रोकने के लिए बड़े स्तर पर पेस्ट कंट्रोल कराने की योजना बनाई गई है। साथ ही, खिड़कियों पर मजबूत लोहे की जालियां लगाई जा रही हैं ताकि चूहे अंदर न घुस सकें।

अस्पताल प्रशासन ने मरीजों के तीमारदारों से भी अपील की है कि वे वार्ड के अंदर बाहर से लाया गया खाने-पीने का सामान न लें आएं, क्योंकि इससे चूहे आकर्षित होते हैं। फिलहाल नवजातों की देखभाल बढ़ा दी गई है और परिजनों को पूरी जानकारी नहीं दी गई है, ताकि वे घबराएं नहीं।