प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से बागेश्वर धाम के निवासी उत्साहित

By : hashtagu, Last Updated : February 23, 2025 | 2:50 pm

छतरपुर, 23 फरवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल(Cancer Hospital in Bageshwar Dham) का शिलान्यास करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के आगमन से यहां के लोग उत्साहित हैं और वे इसे अपने जीवन की बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं।

बागेश्वर धाम जन सेवा समिति द्वारा कैंसर अस्पताल स्थापित किया जा रहा है, जिसमें 100 बिस्तरों की सुविधा होगी और गरीब मरीजों को निशुल्क उपचार दिया जाएगा। इस अस्पताल का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों हो रहा है। प्रधानमंत्री के आगमन के चलते बागेश्वर धाम विशेष रूप से सजा हुआ है।

प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। छतरपुर जिले में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है, सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी करीब 3,000 पुलिसकर्मी संभाले हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस अस्पताल से बुंदेलखंड क्षेत्र के हजारों लोगों को लाभ मिलेगा, अभी तक जिन्हें इलाज के लिए बड़े शहरों की तरफ रुख करना पड़ता था, अब ऐसा नहीं करना पड़ेगा। यह हमारे लिए उपलब्धि है कि यहां प्रधानमंत्री मोदी आ रहे हैं।

स्थानीय लोगों का मानना है कि बागेश्वर धाम में शुरू होने वाली यह पहल न केवल कैंसर के इलाज के क्षेत्र में एक बड़ा कदम होगा, बल्कि यह समाज के हर वर्ग के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को भी सुनिश्चित करेगा। अस्पताल के निर्माण से स्थानीय रोजगार और आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। चिकित्सा क्षेत्र में विशेषज्ञों को नए अवसर प्राप्त होंगे।

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इसे ऐतिहासिक पहल बताते हुए कहा कि पहली बार किसी मंदिर परिसर में ऐसा आधुनिक अस्पताल बनाया जा रहा है। उन्होंने इसे जनकल्याण की दिशा में बड़ा कदम बताया। प्रधानमंत्री मोदी 218 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करेंगे। इसके लिए 10.925 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की जा चुकी है।

कैंसर अस्पताल 36 माह में बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके पहले चरण में 100 बिस्तरों की सुविधा होगी, जिसमें अत्याधुनिक मशीनों और विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से गरीब कैंसर रोगियों को निशुल्क उपचार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :  कहानी छत्तीसगढ़ के बजट की, कैसे छू गई आसमानी जंबो राशि