धार (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के धार जिले (Dhar district) में एक मंदिर के बाहर बैनर लगाकर दलितों के प्रवेश पर रोक लगाने के मामले ने हंगामे का रूप ले लिया। दलित समाज के हंगामे के बाद बैनर को हटा दिया गया। यह मामला धार जिले के कुक्षी विकासखंड के लोहारी ग्राम का है।
यहां श्री नर्वदेश्वर महादेव मंदिर है, जहां बुधवार को एक बैनर लगा नजर आया। जिसमें साफ लिखा था – निवेदन है कि हरिजनों का मंदिर में आना सख्त मना है। मंदिर के बाहर एक समाज विशेष के प्रवेश पर रोक लगाए जाने का बैनर लगा होने की बात सामने आने पर बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतर आए।
उन्होंने मनावर-कुक्षी मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। इस मामले के तूल पकड़ते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और बैनर हटवाया। मामले में पुलिस ने बैनर लगाने वाले व्यक्ति के खिलाफ मारपीट सहित एससी-एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।