महू (मध्यप्रदेश): ‘‘भारत जोड़ो यात्रा” के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को आरोप लगाया कि संघ और भाजपा देश के संविधान को चोरी-छिपे खत्म करना चाहते हैं. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सत्तारूढ़ दल पर ‘फूट डालो’ की नीति अपनाने का आरोप लगाया.
लोकतंत्र का संरक्षण – सर्वोच्च धर्म
एकता का विस्तार – प्रथम लक्ष्य
समानता और समावेशिता – परम कर्तव्यइस प्रण की साक्षी बाबासाहेब अंबेडकर की यह जन्मभूमि है। उनके दिए संविधान और उसके मूल्यों की रक्षा मैं आखिरी सांस तक करूंगा। pic.twitter.com/z8yuMQiQ1U
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 26, 2022
इस यात्रा की अगुवाई कर रहे गांधी, संविधान दिवस पर संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर की जन्मस्थली महू में जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने आरोप लगाया,’संघ और भाजपा में संविधान को सबके सामने खत्म करने का दम नहीं है, इसलिए वे छिपकर संविधान को समाप्त करना चाहते हैं. इसके लिए वे लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभाओं के साथ ही न्यायपालिका, नौकरशाही और मीडिया में अपने लोगों को स्थापित कर रहे हैं.’
राहुल गांधी ने संघ और भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा,’वे अम्बेडकर की तस्वीर के आगे हाथ तो जोड़ते हैं, लेकिन उनके बनाए संविधान को चोरी-छिपे खत्म करने की कोशिश भी करते हैं.’
उन्होंने संघ का नाम लिए बगैर कहा,‘‘हमारे प्यारे तिरंगे को देश के केवल एक संगठन ने अपने कार्यालय पर 52 साल तक नहीं फहराया.”
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा,‘‘मेरी दादी (इंदिरा गांधी) को 32 गोलियां मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी. मेरे पिता को बम विस्फोट कर जान से मारा गया था. लेकिन जिस दिन मेरे दिल से डर मिट गया, उस दिन मेरे दिल में बस मोहब्बत रह गई.”
उन्होंने यह भी कहा कि संघ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वैचारिक लड़ाई के बावजूद उनके मन में संघ और मोदी के लिए जरा भी नफरत नहीं है.
जन सभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाया कि संघ तथा भाजपा ‘‘फूट डालो और राज करो” की नीति के मुताबिक काम कर रहे हैं और मौजूदा सरकार आम्बेडकर के रचे संविधान को खत्म करना चाहती है.
LIVE: Public Meeting | Mhow | Madhya Pradesh https://t.co/u6lMzuk4PL
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 26, 2022