मप्र की जनता भाजपा की करेगी बत्ती गुल : कमलनाथ

कमलनाथ ने टवीट कर कहा, "डबल इंजन की भाजपा सरकार ने पहले से ही महंगाई से त्रस्त मध्यप्रदेश की जनता पर बढ़े हुए बिजली बिलों से महंगाई का डबल वार किया है।

  • Written By:
  • Publish Date - August 6, 2023 / 12:36 PM IST

भोपाल, 6 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) ने बिजली के बढ़कर आ रहे बिलों को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है और कहा है कि राज्य की जनता आने वाले चुनाव में भाजपा को करंट देने की तैयारी में बैठी है। बिजली के बढ़े बिल भाजपा की बत्ती गुल कर देंगे।

कमलनाथ ने टवीट कर कहा, “डबल इंजन की भाजपा सरकार ने पहले से ही महंगाई से त्रस्त मध्यप्रदेश की जनता पर बढ़े हुए बिजली बिलों से महंगाई का डबल वार किया है। अब मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि बढ़े हुए बिलों की जांच कराएंगे। सच तो ये है कि जब तक वो जांच कराएंगे तब तक वो चले जाएंगे।”

कमलनाथ ने आगे कहा, “सच्चाई ये है कि भाजपा न तो जनविश्वास का ‘जेनरेशन’ कर पा रही है, न विकास का ट्रांसमिशन और न ही कल्याणकारी योजनाओं का सच्चे जरूरमंद लोगों तक डिस्ट्रीब्यूशन कर पा रही है।दरअसल भ्रष्टाचार के लगातार बढ़ते जाने की वजह से भाजपा के दिखावटी सुशासन का ट्रांसफार्मर उड़ गया है।अब उल्टे जनता ही भाजपा को आगामी चुनावों में करेंट देने के लिए तैयार बैठी है। बिजली के बढ़े बिल भाजपा की बत्ती गुल कर देंगे।”