भाजपा की सामूहिक विदाई का वक्त आ गया है : कमल नाथ

ज्ञात हो कि राज्य के कुछ भाजपा नेताओं के बयान आ रहे हैं, वे पार्टी और सरकार दोनों पर हमलावर हैं। इन नेताओं के बयान पार्टी के लिए मुसीबत तो बन ही रहे हैं, विपक्षी  कांग्रेस को हमला करने का मौका भी दे रहे हैं।

  • Written By:
  • Publish Date - September 11, 2023 / 01:39 PM IST

भोपाल, 11 सितंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के आ रहे बयानों को लेकर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ (Kamalnath) ने बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि अब भाजपा की सामूहिक विदाई का समय आ गया है।

ज्ञात हो कि राज्य के कुछ भाजपा नेताओं के बयान आ रहे हैं, वे पार्टी और सरकार दोनों पर हमलावर हैं। इन नेताओं के बयान पार्टी के लिए मुसीबत तो बन ही रहे हैं, विपक्षी  कांग्रेस को हमला करने का मौका भी दे रहे हैं।

कमलनाथ ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के बयान पर कहा, “मप्र में जिस प्रकार भाजपा के वरिष्ठ नेतागण अपने साक्षात्कारों में उनकी अपनी ही पार्टी द्वारा अवहेलना, उपेक्षा और अपमान की सरेआम बात कर रहे हैं, उससे साबित हो गया है कि कांग्रेस के प्रति जन-समर्थन देखकर भाजपा पहले ही हताश हो चुकी है और दिखावटी चुनाव लड़ रही है, इसीलिए न उसके पास रणनीति है न सेनापति। इसीलिए न वो वरिष्ठों को महत्व दे रही है न कनिष्ठों को।”

कमलनाथ ने आगे कहा, “भाजपा दिल्ली से ही मप्र का चुनाव संचालित कर दिखा रही है कि उसे न तो मप्र के नेतृत्व पर विश्वास है, न नेताओं और संगठन पर। दूर से राजतंत्र चलाए जाते हैं लोकतंत्र नहीं, क्योंकि लोकतंत्र की दिशा नीचे से ऊपर की ओर होती है, न कि ऊपर से नीचे, लेकिन ये बात अलोकतांत्रिक भाजपा की समझ में नहीं आयेगी। भाजपा की सामूहिक विदाई का समय आ गया है।