कूनो नेशनल पार्क के दो चीता स्वस्थ

By : hashtagu, Last Updated : July 21, 2023 | 12:13 pm

भोपाल, 21 जुलाई (आईएएनएस)। वन्य प्राणी प्रेमियों के लिए मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) से कई दिनों बाद अच्छी खबर आई है। यहां अस्वस्थ चल रहे दो बीमार चीता स्वस्थ हो गए हैं। यह खुलासा स्वास्थ्य परीक्षण से हुआ है। वही पांच चीतों में लगे रेडियो कॉलर को हटा दिया गया है।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक असीम श्रीवास्तव ने बताया है कि कूनो में मादा चीता “आशा“ और “धीरा“ का बोमा में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। वर्तमान में दोनों स्वस्थ हैं।

आगामी स्वास्थ्य परीक्षण तक दोनों चीतों को बोमा में ही रखा जायेगा। कूनो वन्य-प्राणी चिकित्सक टीम, नामिबिया एवं दक्षिण अफ्रीका के विशेषज्ञों द्वारा किए जा रहे स्वास्थ्य परीक्षण के लिए अब तक पांच चीतों के रेडियो कॉलर हटाये गये हैं।

ज्ञात हो कि कूनो नेशनल पार्क में दक्षिण अफ्रीका से आए 20 चीतों को छोड़ा गया था, एक मादा चीता ने चार शावकों को जन्म दिया था, जिससे चीतों की संख्या बढ़कर 24 हो गई थी, मगर अब तक आठ चीतों की मौत हो चुकी है और वर्तमान मे चीतों की संख्या 16 ही बची है।