उज्जैन: महाकाल मंदिर के पास अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, विरोध के बीच कार्रवाई शुरू

By : hashtagu, Last Updated : May 23, 2025 | 1:20 pm

उज्जैन (मध्य प्रदेश): उज्जैन (Ujjain) के महाकालेश्वर मंदिर क्षेत्र के समीप स्थित बेगमबाग इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई गुरुवार सुबह तेज़ी से शुरू की गई। उज्जैन विकास प्राधिकरण (यूडीए) और पुलिस की संयुक्त टीम सुबह पांच बजे से इलाके में मौजूद रही और पहले से चिन्हित अतिक्रमण को हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई।

कार्रवाई के दौरान कुछ स्थानीय निवासियों ने इसका विरोध किया, लेकिन पुलिस और प्राधिकरण के अधिकारियों ने उन्हें समझाइश देकर शांति बनाए रखी। इसके बाद स्थानीय लोगों और अधिकारियों के बीच समन्वय स्थापित हुआ, और तय किया गया कि गुरुवार को कुल तीन अतिक्रमणकारी संपत्तियों को हटाया जाएगा।

उज्जैन विकास प्राधिकरण के सीईओ संदीप सोनी ने जानकारी दी कि बेगमबाग क्षेत्र वर्ष 1998 में लोगों को लीज पर आवासीय प्रयोजन के लिए दिया गया था, लेकिन बाद में इस जमीन का व्यावसायिक उपयोग शुरू कर दिया गया। साथ ही कई लोगों ने अपनी लीज का नवीनीकरण भी नहीं कराया, जो नियमों का उल्लंघन है। उन्होंने बताया कि “प्राधिकरण की ओर से पहले सामान हटाने की प्रक्रिया की जा रही है, इसके बाद विधिवत ध्वस्तीकरण किया जाएगा।”

यूडीए के अनुसार, इस इलाके में कुल 28 संपत्तियां चिन्हित की गई हैं, जिन्हें ध्वस्त किया जाना है, लेकिन फिलहाल केवल तीन संपत्तियों को ही गिराया जाएगा, क्योंकि बाकी मामलों पर न्यायालय में सुनवाई चल रही है। जैसे ही कोर्ट से निर्णय आएगा, अन्य संपत्तियों पर भी बुलडोजर चलेगा।

इस दौरान 150 से अधिक पुलिसकर्मी मौके पर तैनात रहे ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। एसीपी नितेश भार्गव ने बताया कि “कार्रवाई शांतिपूर्ण रूप से की जा रही है, कुछ लोगों ने प्रारंभ में विरोध किया था, लेकिन उन्हें समझाने के बाद अब वे स्वेच्छा से अपने घर खाली कर रहे हैं और प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं।”

यह कार्रवाई उज्जैन में अवैध कब्जों और भूमि उपयोग उल्लंघन के खिलाफ एक बड़ी पहल के रूप में देखी जा रही है। प्रशासन का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और कानून का पालन न करने वाले सभी निर्माणों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।