भोपाल। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती (Uma Bharathi) ने बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से राज्य की 1.27 करोड़ लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर महिला को एक गाय देने का प्रस्ताव रखा है। उन्होंने कहा कि इससे महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त होंगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।
भोपाल में आयोजित एक ‘गौ संवर्धन कार्यक्रम’ को संबोधित करते हुए उमा भारती ने कहा कि सरकार को “गौ संरक्षण” और “शराबबंदी” को एक साथ जोड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे राज्य में एक ऐसा अभियान चलाएंगी जिसमें लोगों को शराब की जगह गाय का दूध पीने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उमा भारती का कहना है कि इससे न सिर्फ दूध उत्पादन बढ़ेगा बल्कि लोग गौ पालन की ओर भी आकर्षित होंगे।
उन्होंने कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव की पशुपालन को बढ़ावा देने की नीतियों की सराहना की और कहा कि भारत में हर सात लोगों पर एक गाय है, ऐसे में गायों की संख्या बढ़ाना और उनका संरक्षण करना समय की जरूरत है।
पूर्व सीएम ने कहा कि यदि प्रत्येक लाड़ली बहन को एक गाय दी जाती है, तो इससे ग्रामीण क्षेत्रों में दूध उत्पादन और आय दोनों में वृद्धि होगी। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि इस दिशा में जल्द ठोस कदम उठाए जाएं ताकि “लाड़ली बहना योजना” सिर्फ आर्थिक सहायता तक सीमित न रहकर आत्मनिर्भरता का माध्यम बन सके।
