दमोह, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के दमोह(damoh) रेलवे स्टेशन पर शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब खानाबदोश जीवन जीने वाले कुछ लोगों के बीच आपसी झगड़ा हिंसक रूप ले गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक-दूसरे पर लाठी और पत्थरों से हमला किया गया। इस घटना का वीडियो भी मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक, दमोह स्टेशन के आसपास रहने वाले खानाबदोश परिवारों को शनिवार को जीआरपी स्टाफ ने रेलवे परिसर से बाहर किया था। रात में इन लोगों में से कुछ पुरुषों ने शराब पी और आपस में ही विवाद शुरू हो गया। कुछ ही देर में यह झगड़ा हिंसक हो गया और मारपीट होने लगी, जिसमें एक व्यक्ति के सिर में गंभीर चोट आई है।
करीब आधे घंटे तक स्टेशन परिसर में हंगामा चलता रहा। इस दौरान न तो कोई पुलिसकर्मी वहां मौजूद था और न ही किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था दिखी। बाद में झगड़ा करने वाले लोग खुद ही वहां से चले गए।
घटना के समय दमोह जीआरपी में कोई स्थायी प्रभारी नहीं है, क्योंकि एएसआई महेश कोरी का हाल ही में एक्सीडेंट में निधन हो गया था। फिलहाल 2-3 जवान ही जीआरपी की व्यवस्था संभाल रहे हैं। रात में हुई इस घटना की जानकारी जीआरपी को समय पर नहीं मिल पाई।
