मुंबई,(आईएएनएस)। महाराष्ट्र में सोमवार को विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार थम गया। राज्य में हर पार्टी इस चुनाव में जीत के लिए पूरी कोशिश कर रही है। चुनाव प्रचार थमने से पहले मुंबई की कांदिवली विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अतुल भातखलकर के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav)। इस मौके पर उन्होंने आईएएनएस से खास बातचीत की।
उन्होंने कहा, “चारों तरफ एक ही वातावरण है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हर राज्य में भारतीय जनता पार्टी आगे बढ़ रही है। इस सीट पर भाजपा भारी मतों से जीतेगी।”
इसके बाद उन्होंने लाडली बहना योजना पर हो रहे विवाद पर कहा, “यह बहुत अच्छी योजना है। इसमें माताओं बहनों को मदद मिलती है। सरकार इस योजना को जारी रखेगी और जन-जन तक पहुंचाएगी। महाराष्ट्र में कमल खिलने वाला है। इसका माहौल चारों तरफ दिख रहा है।
आगे उन्होंने सीएम के सवाल पर कहा कि महायुति गठबंधन जिसे चाहेगा, वह व्यक्ति सीएम बनेगा। बीजेपी की नीति सबको साथ लेकर चलने की रही है।
बता दें कि इससे पहले राज्य की दहिसर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मनीषा चौधरी के समर्थन में पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने संबोधित किया था। उन्होंने मनीषा चौधरी के कार्यों की सराहना करते हुए दावा किया कि भाजपा और महायुति गठबंधन की सरकार हमेशा अपने वादे पूरे करती है।
इन दौरान निरहुआ ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि भाजपा की उम्मीदवार मनीषा चौधरी ने पिछले पांच साल में इस इलाके में जो काम किए हैं, वह सराहनीय हैं। उन्होंने लोगों को पानी और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं दी हैं। यहां के लोगों को घर देने का वादा भी किया है। इन पांच साल में मनीषा ताई ने यहां हर जरूरत पूरी करने की कोशिश की है और अब हम उनके इस कार्य को और आगे बढ़ाने के लिए उन्हें जिताने आए हैं।