इंडिगो फ्लाइट की नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, एयर इंडिया के प्लेन में भी तकनीकी खराबी
By : dineshakula, Last Updated : June 17, 2025 | 12:55 pm

Indigo Flight Emergency Landing: इंडिगो की फ्लाइट मस्कट से कोच्चि होते हुए दिल्ली जा रही थी, जिसे बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद नागपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। एयरलाइंस को सूचना मिली कि विमान में बम रखा गया है। इसके बाद फ्लाइट को नागपुर डायवर्ट किया गया। नागपुर के डीसीपी लोहित मातानी ने बताया कि सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतार लिया गया है और विमान की तलाशी ली जा रही है, हालांकि अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
इससे पहले सोमवार रात सैन फ्रांसिस्को से मुंबई जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में तकनीकी खराबी के कारण यात्रियों को मंगलवार सुबह कोलकाता एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा। फ्लाइट नंबर AI180, जो कोलकाता से मुंबई जा रही थी, के बाएं इंजन में खराबी आई थी, जिससे टेकऑफ में देरी हुई और अंततः यात्रियों को विमान से नीचे उतरना पड़ा। यह फैसला फ्लाइट सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए लिया गया।
पिछले दो दिनों में बोइंग के चार विमान तकनीकी समस्याओं के कारण वापस लौटे हैं। 16 जून को हॉन्गकॉन्ग से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI315 तकनीकी खराबी के कारण वापस लौट गई। वहीं, दिल्ली से रांची जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट को उड़ान भरने के तुरंत बाद वापस दिल्ली डायवर्ट करना पड़ा।
15 जून को भी लंदन से चेन्नई आ रही ब्रिटिश एयरवेज की बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर फ्लाइट और जर्मनी के फ्रैंकफर्ट से हैदराबाद आ रही लुफ्थांसा एयरलाइन की बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर तकनीकी कारणों और सुरक्षा कारणों से वापस लौट गई थी। लुफ्थांसा फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके कारण इसे लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली।
वहीं, रविवार को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर सऊदी अरबिया एयरलाइंस की फ्लाइट SV-3112 की लैंडिंग के दौरान विमान के पहिए से चिनगारी और धुआं निकलने लगा। पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को सूचित किया और विमान को रोक दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। एयरपोर्ट की फायर टीम ने फोम और पानी से स्थिति पर नियंत्रण पाया। इस विमान में 250 हज यात्री सवार थे, जो जेद्दा से लखनऊ आ रहे थे।