छत्तीसगढ़ में कोविड के नए वैरिएंट JN.1 से पहली मौत, एक्टिव केस 118, रोज़ाना मिल रहे 5 नए मरीज
By : hashtagu, Last Updated : June 17, 2025 | 12:52 pm

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोविड-19 (Covid 19) के नए वैरिएंट JN.1 से पहली मौत की पुष्टि हुई है। मृतक राजनांदगांव का रहने वाला था और रायपुर के एक निजी अस्पताल में डायलिसिस के लिए भर्ती था। चिकित्सकों को उसमें कोविड के लक्षण नजर आए, जिसके बाद जांच कराई गई और रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यह राज्य में नए वैरिएंट से हुई पहली मौत है।