ओडिशा में दो बसों की टक्कर में 12 लोगों की मौत

By : hashtagu, Last Updated : June 26, 2023 | 12:19 pm

भुवनेश्वर, 26 जून (आईएएनएस)। ओडिशा (Odisha) के गंजम में दो बसों के बीच आमने-सामने की टक्कर में दो नाबालिगों सहित कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सड़क दुर्घटना रविवार रात करीब 1 बजे दिगपहांडी के पास हुई, जब बेरहामपुर से लौट रही एक निजी बस सामने से आ रही राज्य सरकार द्वारा संचालित ओडिशा राज्य सड़क परिवहन निगम (ओएसआरटीसी) की बस से टकरा गई।

सूत्रों ने बताया कि सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल और बरहामपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को आगे के इलाज के लिए कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेजा गया है।

निजी बस में सवार लोग बेरहामपुर में एक पार्टी से दिगपहांडी के पास खांडादेउली लौट रहे थे, तभी उनके गंतव्य से कुछ किमी पहले यह हादसा हो गया।

पुलिस के मुताबिक, मृतकों में छह पुरुष, चार महिलाएं और दो नाबालिग शामिल हैं। इनमें सात एक ही परिवार के सदस्य और उनके रिश्तेदार थे।

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए प्रत्येक मृतक के परिजन को 3-3 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को मुफ्त चिकित्सा उपचार देने की घोषणा की।

विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) ने बताया कि गंजम जिला प्रशासन की देखरेख में प्रत्येक घायल व्यक्ति को इलाज के लिए 30,000 रुपये प्रदान किए गए हैं।