माइक्रोसॉफ्ट की खराबी के कारण हैदराबाद एयरपोर्ट पर 23 उड़ानें रद्द

माइक्रोसॉफ्ट की वैश्विक खराबी के कारण शुक्रवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 23 घरेलू उड़ानें रद्द कर दी गईं।

  • Written By:
  • Publish Date - July 19, 2024 / 08:42 PM IST

हैदराबाद, 19 जुलाई (आईएएनएस)। माइक्रोसॉफ्ट की वैश्विक खराबी के कारण शुक्रवार को हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 23 घरेलू उड़ानें रद्द (23 domestic flights canceled at the airport) कर दी गईं। हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि आईटी सेवाओं में व्यवधान के कारण विभिन्न एयरलाइनों को 12 टेक ऑफ और 11 लैंडिंग रद्द करनी पड़ी। दोपहर तक यही स्थिति थी। आईटी सेवाएं अभी तक बहाल नहीं होने के कारण रद्द उड़ानों की संख्या में और वृद्धि हो सकती है।

  • एयरपोर्ट ने यात्रियों को भेजे संदेश में कहा, “हम अपने यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए अपने सभी साथियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। कृपया अपनी उड़ान की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें।” इसके बाद यात्री एयरलाइनों से उड़ानों की स्थिति के बारे में जानकारी लेने लगे। जो लोग एयरपोर्ट पहुंच चुके थे, लेकिन बाद में उन्हें अपनी उड़ानें रद्द होने की जानकारी दी गई, वे एयरलाइनों से रिफंड के बारे में पूछताछ करते देखे गए।