जयपुर, 25 नवंबर (आईएएनएस)। चुनाव आयोग (Rajasthan assembly elections) के अधिकारियों के अनुसार, राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार सुबह 11 बजे तक 5.26 करोड़ मतदाताओं में से अनुमानित 24.74 फीसदी ने अपने मताधिकार (Suffrage) का प्रयोग किया। जब वोटिंग चल रही थी तो सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के सुशीलपुरा स्थित बूथ नंबर 157 पर कुछ लोगों और बीजेपी कार्यकर्ता दीपक शर्मा के बीच झड़प हो गई।
डीसीपी साउथ योगेश गोयल ने कहा, “झगड़े की सूचना मिली है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीन लोगों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। किसी ने अपहरण और मारपीट के संबंध में कोई लिखित शिकायत नहीं दी है। सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही है और पुलिस टीमें स्थानीय लोगों से बातचीत कर रही हैं।”
अजमेर में 23.43 प्रतिशत, वेदी में 26.15 प्रतिशत, बांसवाड़ा में 26.37 प्रतिशत, करण में 28.91 प्रतिशत, बाडमेर में 22.11 प्रतिशत, भरतपुर में 27 प्रतिशत, भीलवाड़ा में 23.85 प्रतिशत, बीकानेर में 24.52 प्रतिशत मतदान हुआ। धौलपुर में अब तक सबसे अधिक 30.25 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि उदयपुर में सबसे कम 21.07 प्रतिशत मतदान हुआ। सिविल लाइंस में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ थोड़ी झड़प हुई। पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को हिरासत में लिया है।
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने तेजस फाइटर जेट में भरी उड़ान