लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 57.47 फीसदी मतदान, बारामूला में रिकॉर्ड टूटा

सुबह 7 बजे मतदान शुरू होने के बाद 695 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए देश के कई हिस्सों में गर्मी का सामना करते हुए लगभग 9 करोड़ मतदाता पूरे दिन मतदान केंद्रों की ओर बढ़े।

  • Written By:
  • Publish Date - May 21, 2024 / 11:30 AM IST

नई दिल्ली, 21 मई (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) के महत्वपूर्ण पांचवें चरण में 8 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों पर सोमवार को अनुमानित 57.47 फीसदी मतदान हुआ। सबसे अधिक पश्चिम बंगाल (7 सीटें) में 73 फीसदी और सबसे कम महाराष्ट्र (13 सीटें) में 48.88 फीसदी मतदान होने की खबर है, हालांकि बॉलीवुड ब्रिगेड बड़ी संख्‍या में वोट डालने बाहर आया।

अन्य राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के आंकड़े इस प्रकार हैं : लद्दाख (1 सीट) में 67.15 प्रतिशत, झारखंड (3 सीटें) में 63 प्रतिशत, ओडिशा में 60.72 प्रतिशत (5 सीटों के साथ-साथ 35 विधानसभा सीटें), जम्मू-कश्मीर में 54.49 प्रतिशत थे। (1 सीट), उत्तर प्रदेश (14 सीट) में 57.79 प्रतिशत और बिहार में 52.6 प्रतिशत।

मतदान प्रतिशत का यह आंकड़ा शाम 7.45 बजे तक का है। लेकिन इसमें संशोधन हो सकता है, क्योंकि चुनाव आयोग के अनुसार, शाम 6 बजे मतदान के औपचारिक समापन के समय भी मतदाता कतारों में थे।

केंद्रशासित प्रदेश के चुनाव अधिकारियों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के बारामूला सीट पर लगभग 59 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान है, जो 1984 के बाद सबसे अधिक है। 1996 में मतदान 46.65 प्रतिशत दर्ज किया गया था।

सुबह 7 बजे मतदान शुरू होने के बाद 695 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए देश के कई हिस्सों में गर्मी का सामना करते हुए लगभग 9 करोड़ मतदाता पूरे दिन मतदान केंद्रों की ओर बढ़े।

चुनाव आयोग ने हालांकि इस बात पर अफसोस जताया कि मुंबई, ठाणे, नासिक और लखनऊ जैसे शहरों के निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता उस उत्‍साहित नहीं दिखे, जैसा 2019 के चुनाव में देखा गया था।

संख्या की दृष्‍टि से पांचवां चरण सबसे छोटा रहा, लेकिन इसमें बड़ी संख्या में हाई-प्रोफाइल सीटें शामिल हैं, जहां से शीर्ष केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह (लखनऊ), पीयूष गोयल (मुंबई उत्तर) और स्मृति ईरानी (अमेठी), राहुल गांधी (रायबरेली), उमर अब्दुल्ला (बारामूला) और चिराग पासवान (हाजीपुर) सहित कई बड़े नेता चुनाव लड़ रहे थे।

अन्य प्रमुख मुकाबला कल्याण में था,