रायपुर। लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में करारी हार (Crushing defeat in chhattisgarh) का सामना करने वाली कांग्रेस अब तक समीक्षा बैठक (Congress review meeting so far) को लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं ले पाई है। चर्चा है कि हार के बाद संगठन में किसी तरह के विवादों से बचने की कवायद हो रही है। इसलिए समीक्षा बैठक को लेकर अंतिम निर्णय नहीं हो पाया है। यही वजह है कि प्रदेश नेतृत्व असमंजस की स्थिति में है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने कहा है कि छत्तीसगढ़ और एमपी के हार की समीक्षा होगी।
प्रदेश प्रभारी के दौरे का इंतजार
चर्चा है कि पीसीसी चीफ दीपक बैज समेत कई जिम्मेदार नेता प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के भी छत्तीसगढ़ आने का इंतजार कर रहे हैं। प्रभारी की मौजूदगी में होने वाली बैठक में नतीजों पर चर्चा होने की संभावना है। दिल्ली में मुलाकात के दौरान प्रभारी ने कुछ पदाधिकारियों को 19 जून के बाद आने के संकेत दिए थे।
नतीजों आने के 15 दिन बाद भी बैठक नहीं
लोकसभा चुनाव के परिणाम चार जून को आए थे। 15 दिन बीत जाने के बाद भी पार्टी ने अब तक समीक्षा नहीं की है। जबकि संगठन को अब एक उपचुनाव समेत नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी में जुटना है।
कई जिला अध्यक्षों की रिपोर्ट तैयार
लोकसभा क्षेत्रों में हार के बाद संबंधित कई जिला अध्यक्षों ने तो रिपोर्ट भी तैयार कर ली है। इसमें कई कारण गिनाए गए हैं। चुनाव के दौरान हुई गलतियों पर भी ध्यान दिलाया गया है। पार्टी विधानसभा चुनाव के बाद से ही निष्क्रिय जिला अध्यक्षों को बदलने के मोड़ में नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें : कोल स्कैम के मास्टर माइंड ‘सूर्यकांत तिवारी’ के सिंडिकेट से जुड़े 5 आरोपी EOW के चढ़े हत्थे! पूछताछ के बाद और होगी गिरफ्तारी