रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव (BJP State General Secretary Sanjay Srivastava) ने कहा है कि महापौर एजाज ढेबर (Mayor Ajaz Dhebar) को अभी से निकाय चुनाव में हार का डर सताने लगा है। महापौर एजाज ढेबर की कुर्सी जाती हुई दिखाई दे रही है इसलिए बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की है उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ती है। जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार नहीं बनती है वहां पर ईवीएम हैक हो जाती है और जिन राज्यों में उनकी सरकार बनती है वहां की ईवीएम मशीन ठीक रहती है। ईवीएम मशीन से चुनाव होने पर कांग्रेस पार्टी को फर्जी जीत नहीं मिल पाएगी इसलिए कांग्रेस पार्टी हमेशा ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग करती है।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव में जो 99 सीटों में जीत मिली हैं क्या वे फर्जी तरीके से इन लोकसभा सीटों में जीत हासिल किए हैं? ईवीएम से चुनाव न हो इसके लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी बार-बार बयान दे रहे हैं। कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से हताशा में चली गई है। उन्होंने कहा कि जिस तरह छत्तीसगढ़ की जनता ने विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाया है उसी तरह आगामी निकाय चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी का सूपड़ा साफ होने वाला है। कांग्रेस का निकाय चुनाव में हारना तय है। जिसको लेकर अभी से महापौर एजाज ढेबर हार का बहाना ढूंढ रहे हैं। कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव में हार के बाद भी अभी तक हार का जिम्मेदार कौन है यह पता नहीं लगा पायी है और हर बार की तरह इस बार भी निकाय चुनाव में हार के लिए अभी से बहाना ढूंढ रही है।
यह भी पढ़ें :