मुंबई की जलती हुई इमारत से 60 लोगों को बचाया

आग बिजली के प्रतिष्ठानों, तारों और कुछ स्क्रैप में लग गई और बिजली के नलिकाओं के माध्यम से जमीन से 12वीं मंजिल तक फैल गई, इससे ऊपरी मंजिलों पर रहने वाले अधिकांश निवासी फंस गए।

  • Written By:
  • Publish Date - September 16, 2023 / 12:21 PM IST

मुंबई, 16 सितंबर (आईएएनएस)। कुर्ला (Kurla) की एक इमारत में आधी रात के बाद आग लगने के बाद कम से कम लोगों को बचाया गया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

कुर्ला पश्चिम में 12 मंजिला एसआरए बिल्डिंग नंबर 7 में देर रात करीब 12.15 बजे आग लगने की सूचना मिली।

आग बिजली के प्रतिष्ठानों, तारों और कुछ स्क्रैप में लग गई और बिजली के नलिकाओं के माध्यम से जमीन से 12वीं मंजिल तक फैल गई, इससे ऊपरी मंजिलों पर रहने वाले अधिकांश निवासी फंस गए।

सूचना मिलने पर पहुंची मुंबई फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया, दूसरी टीम इमारत में रहने वालों को बचाने में जुट गई।

विभिन्न मंजिलों पर धुएं में फंसे 60 लोगों को दमकलकर्मियों ने सीढ़ियों के जरिए बाहर निकाला।

इनमें से 43 लोग दम घुटने और सांस लेने की समस्या से प्रभावित थे और उन्हें इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

बीएमसी आपदा नियंत्रण ने कहा कि बाद में आग बुझा दी गई और शीतलन अभियान जारी है।