बिहार में AIMIM की पांच सीटों पर जीत

मुस्लिम बहुल सीमांचल इलाके में मजबूत पकड़ रखने वाली AIMIM ने कुल 243 में से 29 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिनमें से 24 सीटें सीमांचल क्षेत्र में थीं।

  • Written By:
  • Publish Date - November 14, 2025 / 09:44 PM IST

पटना: असदुद्दीन ओवैसी (Asaddudin Owaisi) के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव में पांच सीटों पर जीत दर्ज की। यह जानकारी चुनाव आयोग के आंकड़ों में सामने आई है।

मुस्लिम बहुल सीमांचल इलाके में मजबूत पकड़ रखने वाली AIMIM ने कुल 243 में से 29 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिनमें से 24 सीटें सीमांचल क्षेत्र में थीं।

अमौर सीट से AIMIM के अख्तरुल इमान ने 38,928 वोटों के अंतर से जीत हासिल की। उन्हें कुल 1,00,836 वोट मिले।
कोचाधामन से मोहम्मद सरवर आलम 23,021 वोटों से जीते और उन्होंने 81,860 वोट हासिल किए।
बैसी सीट से गुलाम सरवर ने 27,251 वोटों के अंतर से जीत दर्ज करते हुए कुल 92,766 वोट पाए।
जोकिहाट सीट से मोहम्मद मुरशिद आलम ने 28,803 वोटों से जीत हासिल की और उन्हें 83,737 वोट मिले।