रायपुर, 14 नवंबर 2025। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा (Vijay Sharma) ने बिहार विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार की जनता ने यह साफ संदेश दे दिया है कि अब जंगलराज का दौर वापस नहीं आने वाला। उन्होंने कहा कि राज्य के मतदाता अब पूरी तरह जागरूक हैं और केवल विकास आधारित राजनीति को ही स्वीकार कर रहे हैं।
विजय शर्मा ने कहा कि बिहार में लंबे समय तक जंगलराज का शासन रहा, जिसका बोझ जनता सालों तक झेलती रही। लेकिन अब लोगों ने तय कर लिया है कि वे उसी दौर में वापस नहीं लौटने देंगे। रुझानों में एनडीए की बढ़त इस बदलाव को स्पष्ट रूप से दिखाती है।
उन्होंने मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) को लेकर उठाई जा रही आपत्तियों को खारिज करते हुए कहा कि फर्जी मतदाताओं को हटाना लोकतांत्रिक प्रक्रिया की मजबूती के लिए आवश्यक है। शर्मा ने कहा कि इससे मतदान प्रतिशत में भी सुधार देखने को मिला है।
डिप्टी सीएम ने यह भी कहा कि सरकार इस बात को लेकर सख्त है कि बांग्लादेश से आए किसी भी घुसपैठिए को मतदान का अधिकार नहीं मिलेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि मतदान का अधिकार सिर्फ भारतीय नागरिकों तक सीमित रहेगा और फर्जी मतदाताओं को सूची से हटाया जाता रहेगा।
बिहार में 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में 243 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ था। शुरुआती रुझानों में एनडीए बढ़त बनाए हुए है, जबकि महागठबंधन पीछे चल रहा है।
