वायुसेना का विमान जैसलमेर के पास सुनसान इलाके में क्रैश, कोई जनहानि नहीं

इस विमान में कोई पायलट नहीं था। इसलिए इसे जासूसी विमान माना जा रहा है।

  • Written By:
  • Publish Date - April 25, 2024 / 11:45 AM IST

जैसलमेर, 25 अप्रैल (आईएएएनएस) राजस्थान (Rajasthan) के जैसलमेर के पिथला गांव के पास भारतीय वायु सेना का एक विमान क्रैश हो गया है। यह विमान सुनसान इलाके में गिरा, जिसमें जनहानि की कोई सूचना नहीं है।

क्रैश होने से विमान जल कर राख हो गया। इसका मलबा दूर-दूर तक फैला है। मलबे को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट रही है।

इस विमान में कोई पायलट नहीं था। इसलिए इसे जासूसी विमान माना जा रहा है।

हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

वायुसेना के अधिकारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए हैं।

माना जा रहा है कि किसी तकनीकी खामियों की वजह से ये विमान क्रैश हुआ है।