तेजस क्रैश में शहीद नमांश को अंतिम सलाम; पायलट पत्नी अफशां का सैल्यूट देख रो पड़ा पूरा गांव

अफशां खुद वायुसेना में विंग कमांडर हैं। उन्हें फौज की ड्यूटी और शहादत का अर्थ भली-भांति पता है, लेकिन पति को खोने का दर्द उनके चेहरे पर साफ नजर आया।

  • Written By:
  • Publish Date - November 23, 2025 / 05:57 PM IST

कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश: दुबई एयर शो के दौरान क्रैश हुए भारतीय फाइटर जेट तेजस (Tejas jet)  के पायलट स्क्वाड्रन लीडर नमांश स्याल को रविवार को उनके कांगड़ा स्थित पैतृक गांव में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। अंतिम संस्कार के दौरान सबसे भावुक दृश्य तब देखने को मिला जब उनकी पत्नी विंग कमांडर अफशां ने उनके पार्थिव शरीर को अंतिम सलामी दी। सैल्यूट करने के तुरंत बाद अफशां खुद को संभाल न सकीं और फूट-फूटकर रोने लगीं। वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम हो गईं।

अफशां खुद वायुसेना में विंग कमांडर हैं। उन्हें फौज की ड्यूटी और शहादत का अर्थ भली-भांति पता है, लेकिन पति को खोने का दर्द उनके चेहरे पर साफ नजर आया। एक तरफ पति की शहादत पर गर्व और दूसरी तरफ जीवन में पैदा हुआ ऐसा खालीपन, जिसे कभी भरा नहीं जा सकता—अफशां उसी दोराहे पर दिखाई दीं।

शहीद नमांश की 7 साल की बेटी है, जो शायद अभी पूरी तरह समझ भी नहीं पा रही कि उसके पिता अब कभी लौटकर उसे गोद में नहीं उठाएंगे। नमांश के पिता गगन कुमार, जो स्वयं शिक्षक रह चुके हैं, ने कहा कि यह सिर्फ उनके परिवार का नहीं, बल्कि पूरे देश का दुख है। गांव में शोक की लहर है और हर घर में नमांश की बहादुरी और बलिदान की चर्चाएँ हो रही हैं।