दिल्ली एयरपोर्ट पर एअर इंडिया फ्लाइट में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

यह घटना 22 जुलाई को एअर इंडिया की फ्लाइट AI 315 के साथ हुई, जो दोपहर 12:12 बजे हॉन्गकॉन्ग से दिल्ली पहुंची थी।

  • Written By:
  • Updated On - July 23, 2025 / 01:34 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली एयरपोर्ट 9Delhi Airport) पर एक एअर इंडिया विमान 9Air India) के पिछले हिस्से में आग लग गई। यह विमान हॉन्गकॉन्ग से दिल्ली आया था और लैंडिंग के बाद जब यात्रियों के उतरने की प्रक्रिया चल रही थी, तभी इसके ऑक्सिलरी पावर यूनिट (APU) में आग लग गई।
सभी यात्री और क्रू सदस्य पूरी तरह सुरक्षित हैं।

क्या हुआ था?

यह घटना 22 जुलाई को एअर इंडिया की फ्लाइट AI 315 के साथ हुई, जो दोपहर 12:12 बजे हॉन्गकॉन्ग से दिल्ली पहुंची थी। लैंडिंग के बाद जब विमान गेट पर पार्क हुआ और यात्रियों का उतरना शुरू हुआ, तभी अचानक विमान के टेल हिस्से में स्थित APU में आग लग गई।

APU क्या होता है?

APU यानी ऑक्सिलरी पावर यूनिट, विमान के पीछे वाले हिस्से (टेल) में होता है। यह यूनिट प्लेन के इंजन बंद रहने पर भी बिजली, एयर कंडीशनिंग और कंट्रोल सिस्टम को एक्टिव रखने का काम करता है।
आमतौर पर, टर्मिनल पर विमान खड़ा रहने के दौरान इसके इंजन बंद रहते हैं और APU से बिजली सप्लाई की जाती है।

कैसे बुझी आग?

जैसे ही आग लगी, विमान में मौजूद सुरक्षा सिस्टम्स ने APU को ऑटोमैटिक शटडाउन कर दिया। साथ ही, ग्राउंड स्टाफ और फायर सेफ्टी टीम ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए स्थिति पर नियंत्रण पाया। विमान में मौजूद सभी यात्री सुरक्षित तरीके से बाहर निकल चुके थे।

एअर इंडिया का बयान

एअर इंडिया ने पुष्टि की है कि,

“विमान के APU में आग लगने की सूचना मिली थी। सभी यात्री और क्रू सुरक्षित हैं। विमान को जांच के लिए रोक दिया गया है और रेगुलेटरी एजेंसियों को जानकारी दे दी गई है।”

AI 2403 फ्लाइट की टेक-ऑफ से पहले तकनीकी खराबी, उड़ान रोकी गई

इसी दिन सुबह एक और एअर इंडिया फ्लाइट AI 2403 को भी उड़ान भरने से ठीक पहले रोकना पड़ा। यह विमान दिल्ली से कोलकाता जा रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान 160 यात्रियों को लेकर रनवे पर था, तभी तकनीकी खराबी का पता चला। पायलट ने तत्काल अलर्ट किया और विमान को रनवे से हटाया गया। बाद में यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था से भेजा गया।