Airline Delay: दिल्ली में कोहरे की मार झेल रही विमान सेवाएं, देरी से चल रहीं 42 ट्रेनें

उत्तर भारत (North India) में कड़ाके की ठंड (cold wave) जारी है. इस कारण भारतीय रेलवे व विमान सेवाएं लगातार प्रभावित हो रही हैं. दिल्ली में भीषण कोहरे और ठंड के कारण विमान सेवाएं प्रभावित चल ही है.

  • Written By:
  • Publish Date - January 8, 2023 / 10:43 AM IST

उत्तर भारत (North India) में कड़ाके की ठंड (cold wave) जारी है. इस कारण भारतीय रेलवे व विमान सेवाएं लगातार प्रभावित हो रही हैं. दिल्ली में भीषण कोहरे और ठंड के कारण विमान सेवाएं प्रभावित चल ही है. दिल्ली हवाई अड्डे पर विजिबिलिटी कम होने के कारण विमान देरी से चल रही हैं. घने कोहरे और शीत लहर के कारण उत्तर रेलवे क्षेत्र की 42 ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं. दिल्ली हवाईअड्डे पर यात्रियों का कहना है कि कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण विजिबिलि बहुत कम है.

दिल्ली का मौसम

शनिवार को दिल्ली के रिज क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री दर्ज किया गया. दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में शीत लहर की स्थिति जारी है. नतीजतन, दिल्ली के कई हिस्से शनिवार को घने कोहरे में डूबे रहे. आरके पुरम में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी की समस्या रही.

दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में पहुंचा

राजधानी की वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है और इसकी वजह से कैंसर पैदा करने वाले प्रदूषकों की सघनता भी आपातकालीन स्तर पर पहुंच गई है. पीएम 2.5 प्रदूषक (जो फेफड़ों में प्रवेश करता है और पुरानी सांस की बीमारियों का कारण बनता है) विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा निर्धारित सुरक्षित सीमा से लगभग 100 गुना अधिक है. इस सूक्ष्म प्रदूषक के लंबे समय तक संपर्क में रहने से फेफड़ों का कैंसर भी हो सकता है.

प्रतिबंध फिर से लागू

आने वाले दिनों में वायु प्रदूषण और खराब होने की आशंका को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में प्रतिबंध फिर से लागू हो गए हैं. केंद्र के वायु गुणवत्ता पैनल (सीएक्यूएम) ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में पहले से ही गहरे लाल क्षेत्रों में मौजूद हवा की गुणवत्ता में अगले कुछ दिनों में और गिरावट आने की आशंका है.