नई दिल्ली, 4 मार्च ( आईएएनएस )। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल कुमार (Anil Kumar) ने कहा कि राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा शराब घोटाले केस में मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की तीसरी बार जमानत याचिका को आगे बढ़ाने से साफ है कि सीबीआई के पास उनके खिलाफ ठोस सबूत है। जिसकी पूछताछ के लिए सीबीआई ने कोर्ट से रिमांड के लिए तीन दिन का समय मांगा है। जिसे मंजूर करते हुए कोर्ट ने अगली सुनवाई 10 मार्च तय की गई। कोर्ट की निष्पक्षता से सुनवाई का दिल्ली कांग्रेस स्वागत करती है, क्योंकि सबसे पहले शराब घोटाले से संबधित दस्तावेज कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल उपराज्यपालके समक्ष पेश किए थे।
आगे अनिल कुमार ने कहा कि मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविन्द केजरीवाल का कर्नाटक जाना जाहिर करता है कि वे खुद चाहते हैं कि कट्टर ईमानदार मनीष सिसोदिया जेल में ही रहें। उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया पर सीबीआई का शिकंजा जिस तरह बढ़ता जा रहा है। उससे साफ हो गया है सिसोदिया भी सत्येन्द्र जैन की भांति लम्बे समय के लिए जेल में रहेंगे।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाकर राजनीति में आए अरविन्द केजरीवाल के लिए सत्ता हांसिल करने के बाद भ्रष्टाचार मुद्दा नहीं है।
अंत में अनिल कुमार ने कहा कि देश भक्ति और बेहतर शिक्षा व्यवस्था का बखान करने वाले मुख्यमंत्री अब मनीष सिसोदिया के पक्ष में दिल्ली के सरकारी स्कूलों के छात्रों के अभिभावकों पर दबाव बनाया जा रहा है कि वे सिसोदिया के पक्ष में माहौल बनाए। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में सत्ता का दुरुपयोग कर रही कि परीक्षा के समय स्कूली छात्रों पर मनीष सिसोदिया के पक्ष पेंटिंग बनाकर उनके पक्ष में प्रचार कराने का काम किया जा रहा है। जिससे बच्चों की मानसिकता पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा और शराब मंत्री मनीष सिसोदिया को बचाने के लिए अरविन्द केजरीवाल के इशारे पर शिक्षा में शराब मिलाने वालो पर तुरंत कार्रवाई हो।