अनुराग ठाकुर बोले, मणिपुर पर राजनीति कर रहा विपक्ष

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Information and Broadcasting Minister Anurag Thakur) ने बुधवार को विपक्ष पर मणिपुर ......

  • Written By:
  • Updated On - August 2, 2023 / 01:56 PM IST

नई दिल्ली, 2 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Information and Broadcasting Minister Anurag Thakur) ने बुधवार को विपक्ष पर मणिपुर मुद्दे (Manipur issue) का राजनीतिकरण करने और संसद में चर्चा से भागने का आरोप लगाया। मंत्री ने विपक्षी सांसदों के प्रतिनिधिमंडल की हालिया यात्रा का जिक्र करते हुए कहा, “विपक्षी सांसद (मणिपुर पर) चर्चा से भाग रहे हैं। वे मणिपुर जा सकते हैं, लेकिन (पश्चिम) बंगाल और राजस्थान नहीं। वे केवल राजनीति कर रहे हैं।” वह भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (इंडिया) के सांसदों के संघर्षग्रस्त राज्य मणिपुर के हालिया के बारे में बात कर रहे थे।

भाजपा ने पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार और अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार पर कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर हमला किया। पिछले सप्‍ताह, प्रतिनिधिमंडल ने इम्‍फाल के राजभवन में मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात की और एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें पूर्वोत्तर राज्य में शांति बहाली का आग्रह किया गया।

कांग्रेस के नेतृत्‍व में विपक्ष मणिपुर में मौजूदा संकट के लिए मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह को दोषी ठहरा रहा है और उनकी बर्खास्तगी की मांग कर रहा है। मणिपुर में 3 मई को जातीय संघर्ष भड़क उठा था। तीन महीने से जारी संघर्ष में सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है जबकि हजारों लोगों को राहत शिविरों में शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

यह भी पढ़ें : नूंह हिंसा के बाद गुरुग्राम में स्थिति सामान्य, स्कूल और कॉलेज खुले