चार राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान

चुनाव आयोग ने शनिवार को आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के साथ-साथ चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

  • Written By:
  • Publish Date - March 16, 2024 / 04:57 PM IST

नई दिल्ली, 16 मार्च (आईएएनएस)। चुनाव आयोग ने शनिवार को आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के साथ-साथ चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान (Assembly election dates announced) कर दिया है। जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होंगे, उनमें अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, ओडिशा और आंध्र प्रदेश शामिल हैं।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चारों राज्यों में होने वाली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए बताया कि 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के साथ ही अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की सभी विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में चुनाव कराए जाएंगे। वहीं, आंध्र प्रदेश में भी एक ही चरण में राज्य के चुनाव संपन्न होंगे और यह तारीख 13 मई होगी, जिस दिन चौथे चरण का लोकसभा चुनाव कराया जाएगा।

ओडिशा की बात करें तो यहां पर चार चरण में विधानसभा के चुनाव होंगे। 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान होंगे। नतीजों की घोषणा 4 जून को होगी।

चारों राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को लोकसभा चुनाव के साथ ही घोषित किए जाएंगे। इसके साथ ही राजीव कुमार ने बताया कि 26 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी कराए जाएंगे। इसमें गुजरात, बिहार, हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और तमिलनाडु शामिल हैं।

इस बार भी लोकसभा चुनाव सात चरणों में कराए जाएंगे। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा। जबकि, दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल, तीसरे चरण के लिए 7 मई, चौथे चरण के लिए 13 मई, पांचवें चरण के लिए 20 मई, छठे चरण के लिए 25 मई, सातवें और अंतिम चरण के लिए 1 जून को वोटिंग होगी। इसके बाद 4 जून को लोकसभा के साथ विधानसभा चुनावों और उपचुनावों के नतीजों की घोषणा की जाएगी।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में 19, 26 अप्रैल और 7 मई को वोटिंग, 4 जून को नतीजे

यह भी पढ़ें : सात चरणों में होगा लोकसभा चुनाव, 4 जून को आएंगे नतीजे