रायपुर। देश के 12 राज्यों में चल रही विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया की रोजाना मॉनिटरिंग भारत निर्वाचन आयोग कर रहा है। आयोग द्वारा जारी ताज़ा रैंकिंग में छत्तीसगढ़ 10वें स्थान पर है, जबकि लक्षद्वीप ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है।
चुनाव आयोग के 25 नवंबर के नोटिफिकेशन के अनुसार SIR के तहत गणना पत्रक वितरण और डिजिटाइजेशन की रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ की स्थिति मध्यम रही है। राज्य में कुल 2 करोड़ 10 लाख 68 हजार 201 मुद्रित गणना फॉर्म उपलब्ध हैं, जिनमें से 99.23 प्रतिशत फॉर्म का वितरण पूरा हो चुका है। इनमें से 1 करोड़ 22 लाख 88 हजार 158 फॉर्म का डिजिटाइजेशन हो चुका है, जो 57.88 प्रतिशत है।
देशभर के 12 राज्यों में कुल 50 करोड़ 97 लाख 84 हजार 423 मतदाताओं को SIR के तहत शामिल किया गया है। इनमें से 50 करोड़ 54 लाख 82 हजार 771 मतदाताओं को फॉर्म बांटे जा चुके हैं। अब तक 28 करोड़ 71 लाख 68 हजार 921 फॉर्म डिजिटाइज्ड किए जा चुके हैं, जो कुल का 56.34 प्रतिशत है। सभी 12 राज्यों में फॉर्म वितरण का औसत 99.16 प्रतिशत तक पहुंच गया है।