IPL 2025 के दोबारा शुरू होने पर भारत नहीं लौटे मिचेल स्टार्क, चुप्पी तोड़ते हुए बोले – ‘चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भी लिया था ऐसा ही फैसला’

By : hashtagu, Last Updated : June 6, 2025 | 4:30 pm

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने आखिरकार आईपीएल 2025 के फिर से शुरू होने के बाद भारत न लौटने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाक तनाव के चलते आईपीएल का 18वां संस्करण एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था। हालांकि, बाद में युद्धविराम की घोषणा के बाद टूर्नामेंट दोबारा शुरू हुआ, लेकिन अधिकांश विदेशी खिलाड़ियों के लौटने के बावजूद मिचेल स्टार्क और उनके साथी जैक फ्रेजर-मैकगर्क (दिल्ली कैपिटल्स) ने वापसी नहीं की।

स्टार्क ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से बात करते हुए कहा, “मेरे मन में कुछ सवाल और चिंताएं थीं, और मुझे लगा कि मौजूदा हालात को देखते हुए भारत न लौटना ही सही रहेगा।”

उन्होंने बताया कि इस तरह का फैसला उन्होंने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भी लिया था, जो पाकिस्तान और दुबई में आयोजित हुई थी। ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट के सारे मुकाबले पाकिस्तान में खेले, सिवाय भारत के खिलाफ सेमीफाइनल के, जो दुबई में हुआ।

स्टार्क ने कहा, “मैं अपने फैसले को लेकर पूरी तरह सहज हूं और जिस तरह से पूरे हालात को संभाला गया, उसी आधार पर मैंने यह निर्णय लिया। उसके बाद मेरा ध्यान रेड-बॉल क्रिकेट की ओर चला गया था।”

उन्होंने आगे कहा, “चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी कुछ ऐसे ही कारण थे जिन्होंने मेरे फैसले को प्रभावित किया। और जब आईपीएल स्थगित हुआ, तो कई खिलाड़ियों की टेस्ट मैच की तैयारी पर भी असर पड़ा।”

स्टार्क के इस बयान ने क्रिकेट जगत में एक नई बहस को जन्म दे दिया है, जहां खिलाड़ियों की सुरक्षा और प्राथमिकताओं को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। आम जनता में भी इस बात को लेकर चिंता है कि अगर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ऐसे फैसले ले रहे हैं, तो क्या हालात वाकई इतने असुरक्षित हैं?

वहीं, कुछ क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि खिलाड़ियों को अपने फैसले लेने की पूरी आज़ादी होनी चाहिए, खासकर जब मामला उनकी सुरक्षा और मानसिक स्थिति से जुड़ा हो।