बरेली। 21 जून 2023 को राजेंद्र प्रसाद पीजी कॉलेज मीरगंज बरेली (Rajendra Prasad PG College Mirganj Bareilly) में प्राचार्य प्रोफेसर सुमन कुमार शर्मा के निर्देशन में ‘योग सप्ताह 2023 ‘ के अंतर्गत एन एस एस, राष्ट्रीय कैडेट कोर, रोवर्स रेंजर्स द्वारा’ नवा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (New International yoga day) विराट उत्साह के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री उदित पवार उपजिलाधिकारी मीरगंज, सुश्री ममता यादव नायब तहसीलदार मीरगंज की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया।
योगाचार्य के रूप में उपस्थित महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रोफेसर विजय बहादुर सिंह बिष्ट ने आयुष मंत्रालय द्वारा जारी योग दिवस प्रोटोकॉल में निर्देशित समस्त योगासनों एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उदित पवार उपजिलाधिकारी महोदय ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रवक्ताओं, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों, स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं, कैडेट्स धीरज मौर्य, कमारी अमरावती आदि को योग व प्राणायाम अपनाकर स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक डॉ कृष्ण प्रताप सिंह, डॉ प्रवीण कुमार सिंह, डॉ संदीप तिवारी, डॉ सचिन कुमार गिरि, कार्यक्रम अधिकारी रत्नाकर दुबे,शिक्षणेत्तर कर्मचारी राजेश कुमार, प्रतीक जोशी, विरेन्द्र शर्मा, संजय शर्मा, विकास पाण्डेय उपस्थित रहे। अंत में मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
यह भी पढ़ें : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के जरिए योग एक वैश्विक आंदोलन बन गया है: पीएम मोदी