लखनऊ, उत्तर प्रदेश: देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी (Atal BIhari Vajpayee) की 101वीं जयंती के मौके पर 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करेंगे। यह भव्य स्थल करीब 230 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है और लगभग 65 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है।
राष्ट्र प्रेरणा स्थल को एक राष्ट्रीय स्मारक के रूप में विकसित किया गया है, जहां अटल बिहारी वाजपेयी, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 65-65 फुट ऊंची कांस्य प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। परिसर में कमल के आकार का एक आधुनिक संग्रहालय भी बनाया गया है, जिसमें देश के लोकतांत्रिक सफर, नेतृत्व और राष्ट्र निर्माण की यात्रा को दर्शाया गया है।
उद्घाटन कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री मोदी एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस मौके पर बड़ी संख्या में आम नागरिक, भाजपा कार्यकर्ता और अटल बिहारी वाजपेयी के समर्थक शामिल होंगे। यह स्थल आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रीय सेवा, सुशासन और भारतीय विचारधारा से प्रेरित करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है।