बंगाल उपचुनाव : वोटिंग के बीच राणाघाट-दक्षिण सीट पर हिंसा, कई घरों में तोड़फोड़
By : hashtagu, Last Updated : July 10, 2024 | 12:22 pm
सबसे ज्यादा शिकायतें नादिया जिले के राणाघाट-दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से आ रही हैं। राणाघाट-दक्षिण के पायराडांगा इलाके में तनाव बढ़ गया है। यहां सुबह-सुबह एक पोलिंग एजेंट समेत कई भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों पर नकाबपोशों द्वारा हमला करने और तोड़फोड़ करने की शिकायतें मिली हैं।
भाजपा की मतदान एजेंट श्राबंती डे के घर पर तोड़फोड़ की गई। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि करीब 35 बदमाश सुबह-सुबह उनके घर पहुंचे और उन्हें धमकाते हुए वोटिंग के दौरान घर पर रहने को कहा।
उन्होंने आगे कहा कि मैंने इस मामले में भारतीय निर्वाचन आयोग का ध्यान आकर्षित किया है। मेरा घर ही एकमात्र ऐसा घर नहीं था जिसमें तोड़फोड़ की गई। इलाके के कई भाजपा समर्थकों को उपद्रवियों से इसी तरह की धमकियों का सामना करना पड़ा है। सभी उपद्रवियों को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का समर्थन प्राप्त है।
नादिया जिला पुलिस ने दावा किया है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। इस सिलसिले में 26 लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। हालांकि, राणाघाट-दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ. मुकुट मणि अधिकारी ने आरोपों से इनकार किया है।
उन्होंने आगे कहा, “मैं सुबह से एक जगह से दूसरी जगह जा रहा हूं। मुझे ऐसी किसी शिकायत की जानकारी नहीं है। मतदान हर जगह शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। बल्कि, मैंने जो सुना है वह यह है कि भाजपा के समर्थन में कुछ बदमाश कुछ इलाकों में वोटरों को डराने का प्रयास कर रहे हैं।”
सीईओ कार्यालय के अंदरूनी सूत्रों ने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने इस मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। इस बीच, चार विधानसभा क्षेत्रों में मतदान जारी है। पहले दो घंटों के बाद औसत मतदान 10.80 प्रतिशत रहा है।