बेंगलुरु में गड्ढे ने ले ली जान, स्कूल बस पलटने से बची
By : dineshakula, Last Updated : September 12, 2025 | 1:52 pm
बेंगलुरु: बेंगलुरु (Bengaluru) के बालगेर रोड पर उस वक्त बड़ा हादसा टल गया जब एक स्कूल बस गड्ढे और कीचड़ के कारण अचानक एक ओर झुक गई और पलटने से बाल-बाल बची। बस में करीब 20 बच्चे सवार थे। घटना एक कार की डैशबोर्ड कैमरे में रिकॉर्ड हुई, जिसमें दिखा कि बस का ड्राइवर एक दूसरी स्कूल बस को बाईं ओर से ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान बस सड़क के किनारे की नरम जमीन पर चढ़ गई और एक पहिया धंस गया जिससे बस एक तरफ झुक गई।
स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और इमरजेंसी दरवाजा खोलकर बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। किसी को चोट नहीं आई। घटना के बाद इलाके में लोगों ने भारी विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने पोस्टर लेकर कहा कि टैक्स वापस करो, हम खुद सड़क बनाएंगे। लोगों ने कहा कि हम करोड़ों की संपत्ति खरीदते हैं और टैक्स भरते हैं लेकिन सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल रहीं।
एक स्थानीय महिला ने कहा कि इस सड़क की हालत वर्षों से खराब है और पिछले तीन सालों में हालात और बिगड़े हैं। एक छात्र ने कहा कि अब तो यह पहचानना मुश्किल हो गया है कि कहां सड़क है और कहां गड्ढा। बच्चों ने इस विषय में डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को पत्र भी लिखा है और बताया कि सड़क की हालत अब उनके लिए रोजाना आना-जाना खतरनाक बना रही है।
इससे एक दिन पहले मंगलुरु के कुलूर इलाके में एक महिला की गड्ढे के कारण जान चली गई। वह स्कूटी से ऑफिस जा रही थीं, तभी स्कूटर गड्ढे में फंसी और पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आकर महिला की मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार इस गड्ढे की वजह से पहले भी चार मौतें हो चुकी हैं।




