सीपी राधाकृष्णन ने ली भारत के 15वें उपराष्ट्रपति पद की शपथ, सितंबर 2030 तक रहेगा कार्यकाल

By : dineshakula, Last Updated : September 12, 2025 | 12:12 pm

नई दिल्ली: चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन (Radhakrishnan) ने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में हुआ, जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें शपथ दिलाई। उनका कार्यकाल 11 सितंबर 2030 तक रहेगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कई राज्यों के मुख्यमंत्री और पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी व वेंकैया नायडू भी मौजूद थे।

शपथ समारोह में 53 दिन बाद पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी नजर आए। उन्होंने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया था।

उप राष्ट्रपति पद संभालने से एक दिन पहले राधाकृष्णन ने महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद राष्ट्रपति ने गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को महाराष्ट्र का अतिरिक्त प्रभार सौंपा।

NDA उम्मीदवार राधाकृष्णन को 9 सितंबर को 452 वोट मिले जबकि विपक्ष के बी सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले। NDA के पास 427 सांसदों का समर्थन था, लेकिन उन्हें 14 वोट ज्यादा मिले। YSRCP के 11 सांसदों ने भी उनका समर्थन किया, जिससे विपक्ष में क्रॉस-वोटिंग की चर्चा शुरू हो गई।

राधाकृष्णन 16 साल की उम्र से RSS से जुड़े और 1974 में जनसंघ की राज्य कार्यकारिणी समिति में शामिल हुए। वे 1998 और 1999 में कोयम्बटूर से लोकसभा सांसद रहे। 2004 से 2007 तक तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने 19,000 किमी की रथयात्रा निकाली।

वे 2004 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत के प्रतिनिधिमंडल में शामिल हुए और ताइवान जाने वाले पहले भारतीय संसदीय दल के सदस्य रहे। 2016 में कॉयर बोर्ड के चेयरमैन बने और उनके कार्यकाल में भारत का कॉयर निर्यात रिकॉर्ड 2,532 करोड़ रुपये तक पहुंचा।

राधाकृष्णन की पत्नी आर सुमति हैं। उनका एक बेटा और एक बेटी है।

Tags: CP Radhakrishnan, Vice President of India, NDA politics, Indian Parliament, Rajya Sabha, Jagdeep Dhankhar, PM Modi, RSS leaders, BJP Tamil Nadu, Vice President Election India 2025