Big News :  2 रुपए प्रति ली पेट्रोल-डीजल के दाम घटे! केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान

केंद्र सरकार महंगाई से बड़ी राहत देने की तैयारी में है। देश में पेट्रोल डीजल की कीमत (Petrol diesel price) में 2 रूपये की कमी हो गयी है।

  • Written By:
  • Updated On - March 14, 2024 / 10:45 PM IST

दिल्ली। केंद्र सरकार महंगाई से बड़ी राहत देने की तैयारी में है। देश में पेट्रोल डीजल की कीमत (Petrol diesel price) में 2 रूपये की कमी हो गयी है। केंद्र सरकार ने इसकी तैयारी कर ली है। माना जा रहा है कि इस मामले में जल्द ही केंद्र सरकार की तरफ से ऐलान कर दिया जायेगा। ANI के X पोस्ट के मुताबिक पेट्रोल और डीजल की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर (Rs 2 per liter) की कमी गयी है।

लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने लोगों को राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल के दामों में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती कर दी है. घटे हुए दाम देशभर में शुक्रवार सुबह 6 बजे से लागू होंगे. वहीं, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट करते हुए लिखा कि पेट्रोल और डीज़ल के दाम 2 रुपये कम करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि करोड़ों भारतीयों के अपने परिवार का हित और सुविधा सदैव उनका लक्ष्य है।

यह भी पढ़ें : मिशन लोकसभा : 303 से 370 पहुंचने के लिए इन राज्यों पर है भाजपा की खास नजर

यह भी पढ़ें : चुनाव आयोग ने चुनावी बॉन्‍ड पर एसबीआई का डेटा अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया