बिहार : खंडहरनुमा घर में बम विस्फोट, खेल रहे 6 बच्चे घायल

By : madhukar dubey, Last Updated : November 28, 2023 | 6:33 pm

बेगूसराय, 28 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार के बेगूसराय जिले (Begusarai district) के नावकोठी थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक खंडहरनुमा घर में बम विस्फोट (Detonate the bombs) में खेल रहे छह बच्चे घायल हो गए। सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा स्थित एक खंडहरनुमा घर में विस्फोट हुआ। बताया जाता है कि घर के पास कुछ बच्चे खेल रहे थे, इस बीच उनकी गेंद उस घर में चली गई। सभी बच्चे घर में गेंद खोजने पहुंच गए। बच्चों को घर में एक डब्बा मिला, जिसे बच्चे ने पटक दिया और विस्फोट हो गया।

बेगूसराय के पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि विस्फोट में 6 बच्चे घायल हो गये हैं, जिसमें चार बच्चों को अधिक चोट लगी है। सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल सभी बच्चे नावकोठी के ही बताए जाते हैं। एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यहां बम कैसे पहुंचा।