एनआईए अब बंगाल मवेशी घोटाले के मुख्य आरोपी से विस्फोटक मामले में पूछताछ करेगी

By : madhukar dubey, Last Updated : November 28, 2023 | 6:25 pm

कोलकाता, 28 नवंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) अब राज्य में विस्फोटक मामले के संबंध में तृणमूल कांग्रेस के दिग्गज नेता अनुब्रत मंडल के बॉडीगार्ड और पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कथित करोड़ों रुपये के मवेशी तस्करी मामले के मुख्य आरोपियों में से एक सहगल होसैन से पूछताछ करना चाहती है।

कथित मवेशी तस्करी घोटाले के संबंध में सहगल और अनुब्रत मंडल वर्तमान में नई दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं।

  • सूत्रों के अनुसार, एनआईए अधिकारियों की एक टीम जल्द ही तिहाड़ जेल जाएगी और वहां सहगल से पूछताछ करेगी एनआईए अधिकारी 30 जून 2022 को बीरभूम जिले के मुहम्मदबाजार इलाके में एक यात्री-वैन से 81,000 डेटोनेटर की बरामदगी के संबंध में सहगल से पूछताछ करना चाहते हैं। डेटोनेटर को राज्य पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के अधिकारियों ने जब्त किया था।

इस सिलसिले में एसटीएफ के अधिकारियों ने तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया। टीम ने एक को पश्चिम बर्धवान जिले के रानीगंज इलाके से और बाकी दो मुर्शिदाबाद जिले के धुलियान इलाके से गिरफ्तार किया था।

एनआईए ने उसी साल 29 सितंबर को जांच की जिम्मेदारी संभाली और जांच शुरू होने के 90 दिनों के भीतर मामले में चार्जशीट दायर की। इस साल जुलाई में एनआईए के अधिकारियों ने बीरभूम से एक स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता मनोज घोष को भी गिरफ्तार किया था। यह पता चला है कि डेटोनेटर का उपयोग बीरभूम के इलाकों में काफी आम है, जहां कई पत्थर की खदानें हैं।

डेटोनेटर का उपयोग पत्थर की खदानों में उपयोग के उद्देश्य से क्षेत्र में पत्थर के ब्लॉकों को विस्फोट करने के लिए किया जाता है। हालांकि, यह पहली बार है कि जिले से इतनी बड़ी मात्रा में डेटोनेटर बरामद किये गये हैं। इससे जांच अधिकारियों को संदेह हुआ कि इतनी बड़ी मात्रा में डेटोनेटर किसी अन्य उद्देश्य से लिए गए थे।