बिहार : दाढ़ी बढ़ाकर शिक्षकों के स्कूल आने पर कटेगा वेतन

चर्चित आईएएस अधिकारी केके पाठक को विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाए जाने के बाद शिक्षकों पर भी लगाम लगा है।

  • Written By:
  • Updated On - July 29, 2023 / 02:39 PM IST

पटना, 29 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार में शिक्षा विभाग (Education department) अपने नए-नए निर्देशों के कारण इनदिनों सुर्खियों में है। चर्चित आईएएस अधिकारी केके पाठक को विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाए जाने के बाद शिक्षकों पर भी लगाम लगा है।

इस बीच, बेगूसराय के जिला शिक्षा अधीक्षक ने शिक्षकों के लिए नया निर्देश जारी किया है। इसके मुताबिक  शिक्षक के दाढ़ी बढ़ाकर स्कूल आने, शिक्षिकाओं के भड़काऊ और चमकीले कपड़े पहनकर स्कूल आने पर पाबंदी लगाई गई है। आदेश में कहा गया है कि अगर स्कूल में शिक्षक बढ़े हुए दाढ़ी और जींस टी-शर्ट पहने  पाए गए तो उनका वेतन काट लिया जाएगा। शिक्षकों को फार्मल ड्रेस में स्कूल आना होगा।

इसके अलावा शिक्षकों को क्लासरूम में मोबाइल लेकर जाने की मनाही की गई है। मोबाइल को पहले ही कार्यालय में जमा कर देना होगा, इसके बाद ही वह कक्षा में पढ़ाने जा सकते हैं। इसके अलावा भी कई तरह के निर्देश दिए गए हैं। इससे पहले बिहार शिक्षा विभाग द्वारा भी जिंस और टी शर्ट पहनकर स्कूल या कार्यालय आने की मनाही की गई थी।