नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के हरियाणा विधानसभा चुनाव में “वोट चोरी” का दावा अब ब्राज़ील तक चर्चा में आ गया है। राहुल गांधी ने एक महिला की फोटो दिखाई और दावा किया कि यह हरियाणा के वोटर लिस्ट में 22 बार इस्तेमाल हुई, अलग-अलग नामों जैसे सीमा, स्वीटी और सरस्वती के तहत।
गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ‘H Files’ में कहा कि यह फोटो राय विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में कई बार नजर आती है और इसे उन्होंने बड़े पैमाने पर चुनावी धोखाधड़ी का सबूत बताया। उन्होंने कहा कि यह एक “सेंट्रलाइज्ड ऑपरेशन” का हिस्सा है और फोटो ऑनलाइन ब्राज़ीलियन फ़ोटोग्राफर Matheus Ferrero से जुड़ी हुई पाई जा सकती है।
राहुल गांधी के बयान के बाद इंटरनेट पर इस महिला की पहचान खोजने की होड़ मच गई। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, महिला Larissa ने वीडियो में प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
“लोगों, मैं आपको बताती हूँ। यह मेरी पुरानी फोटो है, जब मैं 18-20 साल की थी। यह फोटो इस्तेमाल कर वे मुझे भारत की महिला बताकर चुनाव में वोटिंग में दिखा रहे हैं। ये सब किस तरह का पागलपन है?”
Larissa ने बताया कि मीडिया का दबाव बढ़ गया और कई पत्रकार उनके सैलून तक कॉल कर पहुंचे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी कॉल और मैसेज्स आने की बात कही।Larissa की फोटो ब्राज़ीलियन फ़ोटोग्राफर Matheus Ferrero द्वारा क्लिक की गई कई तस्वीरों में से एक है। वीडियो और उनके प्रतिक्रियाओं के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं।