BJP सांसद ‘कीर्ति वर्धन सिंह’ पर संपत्ति हड़पने का केस दर्ज!

By : hashtagu, Last Updated : February 1, 2024 | 1:14 pm

अयोध्या (यूपी), 1 फरवरी (आईएएनएस)। मनकापुर स्थित गुरुद्वारे पर अवैध कब्जा और लूटपाट के आरोप में गोंडा सांसद कीर्ति वर्धन सिंह उर्फ राजा भैया (MP Kirti Vardhan Singh alias Raja Bhaiya) और मनकापुर कोतवाली थाने के इंस्पेक्टर समेत 12 लोगों के खिलाफ एमपी/एमएलए कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज (Case filed) किया गया है।

खबरों के मुताबिक गुरबचन कौर नामक व्यक्ति ने अदालत में एक आवेदन दायर किया था जिसमें आरोप लगाया गया था कि उसके ससुर मोहर सिंह ने भगत सिंह नगर में सांसद से जमीन खरीदी और अंदर एक गुरुद्वारा के साथ एक घर बनाया।

उन्होंने आरोप लगाया कि 13 सितंबर 2023 को कीर्ति सिंह मनकापुर कोतवाली के तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह क्राइम इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय व अन्य के साथ मोहर सिंह के यहां पहुंचे और मोहर सिंह को मकान खाली करने की धमकी दी।

यह भी पढ़ें : लोक सभा में अंतरिम बजट पेश करने के बाद सीतारमण ने स्पीकर बिरला से की मुलाकात