सीतारमण ने की तीन नए रेलवे आर्थिक गलियारों की घोषणा

By : hashtagu, Last Updated : February 1, 2024 | 1:18 pm

नई दिल्ली, 1 फरवरी (आईएएनएस) । वित्त मंत्री निर्मल सीतारमण (Finance Minister Nirmal Sitharaman) ने गुरुवार को तीन नए प्रमुख रेलवे आर्थिक गलियारे (Three new major railway economic corridors) स्थापित करने की घोषणा की। लोकसभा में अंतरिम बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा, “इनमें ऊर्जा, खनिज और सीमेंट गलियारा, एक बंदरगाह कनेक्टिविटी गलियारा और एक उच्च यातायात घनत्व गलियारा शामिल है।”

उन्होंने कहा कि मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी को सक्षम करने के लिए पीएम गति शक्ति योजना के तहत रेलवे परियोजनाओं की पहचान की गई है। उन्होंने कहा, “ये गलियारे लॉजिस्टिक्स दक्षता में सुधार और लॉजिस्टिक्स लागत को कम करके सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि को गति देंगे।”

उन्होंने कहा कि उच्च यातायात गलियारों में भीड़ कम होने से परिचालन में सुधार होगा, इसके परिणामस्वरूप यात्रियों के लिए सुरक्षा और उच्च यात्रा गति होगी। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए 4,000 रेलवे बोगियों को वंदे भारत मानकों के अनुरूप अपग्रेड किया जाएगा।