सीबीआई ने बाल यौन शोषण मामले में यूपी के शख्स के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की

By : brijeshtiwari, Last Updated : January 11, 2023 | 1:55 am

नई दिल्ली, 11 जनवरी (आईएएनएस)| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) (CBI) ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में पोक्सो कोर्ट (Posco Court) के समक्ष एक आरोपी के खिलाफ यौन शोषण (Sexual Harassments) और बाल यौन शोषण को सोशल मीडिया (social Media) पर सामग्री साझा करने सहित अन्य अपराधों से संबंधित एक मामले में चार्जशीट (Charge sheet) दाखिल की। 27 दिसंबर, 2021 को प्रयागराज निवासी आरोपी मोहम्मद जकी के खिलाफ राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो, ओटावा कनाडा (Canada) से प्राप्त इंटरपोल (Interpol) संदर्भ पर एक मामला दर्ज किया गया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि एक भारतीय इंस्टाग्राम आईडी उपयोगकर्ता बाल यौन शोषण सामग्री को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करने में शामिल था।

जांच के दौरान आरोपी के कब्जे से बरामद इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के डेटा के विश्लेषण से पाया गया कि जकी नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण में शामिल था।

वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पीड़ितों के यौन शोषण की तस्वीरें और वीडियो भी साझा कर रहा था।

सीबीआई ने चार नाबालिग पीड़िताओं की पहचान की, सभी लड़कियां, जिनका कथित तौर पर आरोपी द्वारा यौन शोषण किया गया था। अभियुक्तों की भूमिका कथित रूप से विभिन्न कृत्यों जैसे गंभीर यौन शोषण और अश्लील उद्देश्यों के लिए बच्चे का उपयोग करने में पाई गई थी।

आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया गया था। वह इस समय न्यायिक हिरासत में है।