CBI Raid:आरजेडी नेताओं के घर सीबीआइ की रेड

By : dineshakula, Last Updated : August 24, 2022 | 3:44 pm

बिहार में बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल  के  छह नेताओं के घर हो रही सीबीआइ और ईडी की छापेमारी से सियासत गरमाई हुई है। केंद्रीय जांच एजेंसियों की छापेमारी को लेकर महागठबंधन के नेता इसके लिए केंद्र की भाजपा सरकार को जिम्‍मेदार ठहरा रहे हैं। इस बीच अब डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि जवाब मिलेगा। सौ सोनार का, एक लोहार का। उन्होंने कहा कि सदन में जवाब दूंगा।बुधवार की सुबह से ही आरजेडी के नेताओं के घर सीबीआइ की टीम ने दबिश देने शुरू किया। राजद एमएलसी सुनील सिंह, राज्यसभा सांसद अशफाक करीम,  फैयाज अहमद, आरजेडी के पूर्व एमएलसी सुबोध राय और राबड़ी देवी के निजी सचिव नागमणि यादव के घर पर छापेमारी की। जिसके बाद तेजस्वी यादव न्होंने कहा कि जिसे जो करना है करे। हम सदन के अंदर इसका जवाब देंगे। सौ सोनार का–एक लोहार का।

राजद के एमएलसी और लालू परिवार के करीबी सनील सिंह के घर सीबीआइ की छापेमारी के बाद पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की नई सरकार से बीजेपी डर गई है। भाजपा को छोड़कर सभी पार्टी हमारे साथ ही है। हमारे पास बहुमत है, हम सदन में साबित करेंगे। छापेमारी से हमलोग डरने वाले नहीं हैं। राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार की हमारी परिवार है और सबकुछ देख रही है।

गौरतलब है कि बुधवार को सदन में फ्लोर टेस्ट से पहले राजद के छह नेताओं के घर सीबीआइ की छापेमारी शुरू हुई। सीबीआई से मिली आधिकारिक जानकारी जमीन के बदले नौकरी मामले में 25 स्थानों दिल्ली, पटना, मधुबनी, कटिहार व गुड़गांव समेत अन्य जगहों पर छापेमारी की जा रही है। इसको लेकर राजद के नेता लगातार केन्द्र सरकार पर आरोप लगा रहे हैं।