खड़गे के नेतृत्व में कांग्रेस को हिमाचल प्रदेश में मिली पहली जीत- भूपेश
By : hashtagu, Last Updated : December 8, 2022 | 8:56 pm
कांग्रेस के हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के मुख्य पर्यवेक्षक श्री बघेल ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के धुंआधार प्रचार किया और उनके द्वारा हिमाचल की जनता को दी गई 10 गारन्टी पर वहां की जनता ने विश्वास जताया। इस जीत में हिमाचल की जनता के साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं,सांसद राजीव शुक्ला समेत सभी राष्ट्रीय सचिवों,राज्य के पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों की दिनरात मेहनत का योगदान हैं।
हॉर्स ट्रेडिंग की आशंका के बीच भूपेश बघेल का बयान
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जीत के बादएक टीवी चैनल से बात करते हुए हिमाचल प्रदेश की जनता को बधाई दी साथ ही हॉर्स ट्रेडिंग के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी विधायकों को किसी अन्य राज्य में लेकर जाने की तैयारी नहीं है लेकिन उन्हें संभाल कर रखना होगा क्योंकि बीजेपी किसी भी स्तर पर जा सकती है.
बघेल ने कहा कि बीजेपी को हिमाचल में ऑपरेशन कमल में सफल नहीं होने देंगे. मुख्यमंत्री पद के सवाल पर उन्होंने कहा कि विधायक दल और हाईकमान मिलकर नाम तय लेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि हमने बीजेपी से एक राज्य बीजेपी से छीन लिया है. विधायकों को रायपुर लाने के सवाल से उन्होंने इनकार किया.
जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी आगे की रणनीति पर काम कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी ने अपने विधायकों से कहा है कि जीत का प्रमाणपत्र हासिल करने के बाद चंडीगढ़ चले जाएं. वहां से कांग्रेस पार्टी अपने विधायकों को राजस्थान या छत्तीसगढ़ राज्य में शिफ्ट कर सकती है. ताकि किसी भी तरह की खरीद-फरोख्त से बचा जा सके.
https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1600757863693316096/video/1